TikTok LogoTikTok Logo
सत्यनिष्ठा और प्रामाणिकता

सत्यनिष्ठा और प्रामाणिकता

17 अप्रैल, 2024 को जारी किया गया

17 मई, 2024 से प्रभावी

हम चाहते हैं कि आपको भरोसा रहे कि आप भरोसेमंद जानकारी तक पहुंच सकते हैं, ओरिजनल कॉन्टेंट खोज सकते हैं और प्रामाणिक लोगों से जुड़ सकते हैं।यह प्लेटफ़ॉर्म पर और उसके बाहर, दोनों जगह भरोसेमंद और जवाबदेह समुदाय बनाने की बुनियाद है।

गलत जानकारी

एक वैश्विक समुदाय में, लोगों की अलग-अलग राय होना स्वाभाविक है, लेकिन हम तथ्यों और वास्तविकता के आपस में शेयर किए गए सेट पर काम करना चाहते हैं।हम ऐसी गलत जानकारी की अनुमति नहीं देते हैं जो लोगों या समाज को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं, चाहे उनका इरादा कुछ भी हो।हम कॉन्टेंट की सटीकता का आकलन करने में मदद के लिए इंडिपेंडेंट फ़ैक्ट-चेकिंग पार्टनर्स, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन और पहले से फ़ैक्ट-चेक किए गए हमारे डेटाबेस पर भरोसा करते हैं।

कॉन्टेंट FYF के लिए अयोग्य है, अगर इसमें गलत जानकारी है जो थोड़े-बहुत नुकसान का कारण बन सकती है, जैसे कि स्वास्थ्य से जुड़े कुछ कॉन्टेंट, कॉन्सपिरेसी थियरीज़, पुनः प्रयोजनित मीडिया या गलत तरीके से पेश किए गए आधिकारिक स्रोत।सावधानी के तौर पर, आपात स्थिति के बारे में असत्यापित जानकारी और फ़ैक्ट-चेकर्स द्वारा अस्थायी रूप से समीक्षा किया जा रहा कॉन्टेंट भी FYF के लिए अयोग्य है।

आपके TikTok के अनुभव को प्रबंधित करने में मदद के लिए, हम सामग्री पर चेतावनी लेबल लागू कर सकते हैं जिसका हमारे फ़ेक्ट-चेक करने वालेपार्टनर द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और इसे सटीक के तौर पर सत्यापित नहीं किया जा सकता है।हम ऐसी सामग्री साझा करने पर फिर से विचार करने के लिए आपको संकेत भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी

गलत जानकारी का मतलब है झूठा या भ्रामक कॉन्टेंट।

गंभीर नुकसान का मतलब है गंभीर शारीरिक नुकसान (ज़िंदगी के लिए खतरे वाली चोट या मृत्यु सहित), मनोवैज्ञानिक नुकसान (ट्रॉमा सहित), बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान और सामाजिक क्षति (जिसमें मूलभूत सामाजिक प्रक्रियाओं या संस्थाओं को कमज़ोर करना शामिल है)।

थोड़े-बहुत नुकसान वाली स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी का मतलब है चोटों, स्थितियों या बीमारियों के इलाज या रोकथाम के संबंध में गलत या भ्रामक कॉन्टेंट जो तुरंत असर नहीं करेंगी या ज़िंदगी के लिए खतरा नहीं है।

कॉन्सपीरेसी थियरीज़ का मतलब है अस्पष्ट घटनाओं के बारे में भरोसा या घटनाओं के लिए आमतौर पर स्वीकार किए जाने वाले स्पष्टीकरणों को अस्वीकार करना, जिसमें यह और कहना भी शामिल है कि वे गुप्त या शक्तिशाली लोगों या समूहों द्वारा किए गए थे।

पुनः प्रयोजनित मीडिया का मतलब है, एडिट न की गई मीडिया कॉन्टेंट जो संदर्भ से हटकर पेश की जाती है और सार्वजनिक महत्व के विकसित हो रहे विषय के बारे में किसी व्यक्ति को गुमराह कर सकती है।

गलत तरीके से पेश किए गए आधिकारिक स्रोतों का मतलब ऐसे कॉन्टेंट, जो मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय आधिकारिक जानकारी से संबंधित भ्रामक जुड़ाव या निष्कर्षों को बढ़ावा देते हैं, जैसे कि अनुसंधान संस्थानों की रिपोर्ट।

अनुमति नहीं है

  • गलत जानकारी जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है या किसी संकट की घटना या आपातकाल के बारे में घबराहट पैदा कर सकती है, जिसमें पुरानी फ़ुटेज का इस्तेमाल इस तरह करना शामिल है कि वह अभी का लगे या गलत तरीके यह बताना कि किसी खास जगह पर बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें, जैसे कि खाना या पानी उपलब्ध नहीं है
  • स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी, जैसे कि टीकों के बारे में भ्रामक बयान, गलत चिकित्सा सलाह जो लोगों को ज़िंदगी के लिए खतरे वाली बीमारी के लिए उचित चिकित्सा देखभाल लेने से हतोत्साहित करती है या अन्य गलत जानकारी जो किसी व्यक्ति की ज़िंदगी पर नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव डाल सकती है
  • जलवायु परिवर्तन की गलत जानकारी जो अच्छी तरह से स्थापित वैज्ञानिक सहमति को कमतर बताती है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन के अस्तित्व या इसमें योगदान करने वाली वजहों को नकारना
  • कॉन्सपिरेसी थियरीज़ जो व्यक्ति विशेष का नाम लेती हैं या उनके व्यक्तित्व पर हमला करती हैं
  • कॉन्सपिरेसी थियरीज़ जो हिंसक या नफ़रत वाली हैं, जैसे कार्रवाई के लिए हिंसक आह्वान करना, पिछली हिंसा से संबंध रखना, ऐसी हिंसक घटनाओं से इनकार करना जिनके बारे में पर्याप्त दस्तावेज़ उपलब्ध हैं या संरक्षित विशेषता वाले समूह के प्रति पूर्वाग्रह पैदा करना

FYF के तहत अयोग्य है

  • कॉन्सपिरेसी थियरीज़ जो निराधार हैं और दावा करती हैं कि कुछ घटनाओं या स्थितियों को गुप्त या शक्तिशाली समूहों, जैसे "सरकार" या "गुप्त समाज" द्वारा अंजाम दिया जाता है।
  • स्वास्थ्य को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी, जैसे किसी छोटी बीमारी के इलाज के लिए ऐसी सलाह जिसके कारगर होने का कोई सबूत नहीं है
  • पुनः प्रयोजनित मीडिया, जैसे किसी म्यूज़िक कॉन्सर्ट की भीड़ दिखाना और यह बताना कि यह एक राजनीतिक विरोध है
  • आधिकारिक स्रोतों को गलत तरीके से पेश करना, जैसे किसी निष्कर्ष का समर्थन करने के लिए कुछ वैज्ञानिक डेटा के कुछ अंशों का संदर्भ देना जो अध्ययन के निष्कर्षों के उलट है
  • किसी आपातकालीन या सामने आ रही घटना से जुड़े असत्यापित दावे
  • संभावित रूप से बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचाने वाली गलत जानकारी, जबकि उसका फ़ैक्ट-चेकिंग रिव्यू चल रहा हो

अनुमति है

  • व्यक्तिगत राय के बयान (जब तक कि इसमें हानिकारक गलत जानकारी शामिल न हो)
  • लोगों का मेडिकल ट्रीटमेंट या प्रोसीजर या हेल्थ केयर सिस्टम के बारे में अपनी कहानियां या अनुभव बताना (जब तक कि इसमें हानिकारक गलत जानकारी न हो या लोगों को पेशेवर चिकित्सा सलाह या सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के मार्गदर्शन को अनदेखा करने के लिए प्रोत्साहित न किया जाए)
  • जलवायु परिवर्तन के बारे में चर्चा, जैसे विशेष नीतियों या टेक्नोलॉजी के फ़ायदे या नुकसान या मौसम से जुड़ी किसी खाश घटना से जुड़े व्यक्तिगत विचार (जब तक कि यह वैज्ञानिक सहमति को कमतर न बताता हो)

नागरिक एवं चुनावी सत्यनिष्ठा

चुनाव बेहद अहम इवेंट होते हैं और अक्सर गहन चर्चा और विश्लेषण का विषय होते हैं।हम इन चर्चाओं को सक्षम करने में संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं, साथ ही एक ऐसी जगह भी बनते हैं जो लोगों को एक साथ लाती है और अलगाव का कारण नहीं बनती है।हम राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को (खुद के या दूसरों के लिए) पैसे देकर राजनीतिक प्रमोशन, राजनीतिक विज्ञापन या फ़ंड जुटाने की अनुमति नहीं देते हैं।हमारी राजनीतिक विज्ञापन नीति में पैसे देकर पारंपरिक तरीके से विज्ञापन दिखाना और पद के लिए किसी उम्मीदवार का समर्थन या विरोध करने के लिए क्रिएटर को पैसे मिलना, दोनों शामिल हैं।

हम जानकारी से भरपूर नागरिक विचारों के आदान-प्रदान को इस तरह सक्षम बनाना चाहते हैं जिससे काम की बातचीत को बढ़ावा मिले।हम नागरिक और चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में ऐसी गलत जानकारी या कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं, जिसकी वजह से वोटिंग में बाधा आ सकती है, सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में बाधा आ सकती है या बाहर हिंसा हो सकती है।

कॉन्टेंट FYF के लिए अयोग्य हो सकता है, अगर इसमें ऐसी गलत जानकारी है जो जानकारी के आधार पर फ़ैसला लेने की मतदाता की क्षमता में बाधा डाल सकती है।सावधानी के तौर पर, चुनाव के बारे में असत्यापित दावे और फ़ैक्ट-चेकर्स अस्थायी तौर पर जिस कॉन्टेंट की समीक्षा कर रहे हैं, वह भी FYF के लिए अयोग्य हो सकता है।

आपके TikTok के अनुभव को प्रबंधित करने में मदद के लिए, हम सामग्री पर चेतावनी लेबल लागू कर सकते हैं जिसका हमारे फ़ेक्ट-चेक करने वालेपार्टनर द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और इसे सटीक के तौर पर सत्यापित नहीं किया जा सकता है।चुनाव की अखंडता से जुड़े हमारे कामों, और सरकार, राजनेताओं और राजनीति पार्टी के खातों के बारे में ज़्यादा जानें।

अधिक जानकारी

गलत जानकारी का मतलब है झूठा या भ्रामक कॉन्टेंट।

अनुमति नहीं है

  • चुनाव संबंधी गलत जानकारी, जिसमें ये शामिल हैं:
    • कैसे, कब, और कहां मतदान करें या मतदान के लिए कैसे रजिस्टर करें
    • चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाताओं के लिए पात्रता से जुड़ी शर्तें और पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं
    • कानून, प्रोसेस और प्रोसीजर जो चुनाव और अन्य नागरिक प्रक्रियाओं, जैसे जनमत संग्रह, बैलट प्रस्ताव या जनगणना के संगठन और उसके लागू होने को नियंत्रित करती हैं
    • किसी चुनाव का अंतिम परिणाम या नतीजा
  • मतदाताओं, चुनाव कार्यकर्ताओं और चुनावी पर्यवेक्षकों को डराने-धमकाने सहित अवैध भागीदारी और चुनावी हस्तक्षेप को बढ़ावा देना या निर्देश देना
  • कानूनी प्रणाली से हटकर चुनाव के वैध परिणाम में व्यवधान का आह्वान करना, जैसे तख्तापलट के माध्यम से

FYF के तहत अयोग्य है

  • चुनाव के बारे में असत्यापित जैसे कि समय से पहले दावा करना कि सभी मतपत्रों की गिनती या मिलान कर लिया गया है
  • ऐसे बयान जो आधिकारिक नागरिक जानकारी को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जैसे संसदीय विधेयक के टेक्स्ट के बारे में झूठा दावा

एडिट किया गया मीडिया और AI से जनरेट किया गया कॉन्टेंट (AIGC)

हम उस क्रिएटिविटी का स्वागत करते हैं जिसे नया आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी अनलॉक कर सकती हैं।हालांकि, AI और अन्य डिजिटल एडिटिंग टेक्नोलॉजी, तथ्य और कल्पना के बीच अंतर बताना मुश्किल बना सकती हैं, जो लोगों को गुमराह कर सकती हैं या समाज को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हमारी शर्त है कि आप ऐसे AIGC या एडिट किए गए मीडिया को लेबल करें जो असली लगने वाले सीन या लोग दिखाती है। यह AIGC लेबल इस्तेमाल करके या खुद का एक स्पष्ट कैप्शन, वॉटरमार्क या स्टिकर जोड़कर किया जा सकता है।

सही तरीके से लेबल किए जाने के बावजूद, AIGC या एडिट किया गया मीडिया अभी भी नुकसानदेह हो सकता है।हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जो नकली आधिकारिक स्रोतों या संकट वाली घटनाओं के बारे में बताते या दिखाते हैं या कुछ संदर्भों में सार्वजनिक आंकड़ों को गलत तरीके से दिखाते हैं। इसमें धमकाया जाना, समर्थन करना या समर्थन पाना शामिल है।

हम लोगों की गोपनीयता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें युवाओं के रंग-रूप से मिलते-जुलते या वयस्कों के रंग-रूप से मिलते-जुलते लोग हों।

अधिक जानकारी

AI से जनरेट हुआ कॉन्टेंट (AIGC) ऐसा कॉन्टेंट होता है, जिसमें इमेज, वीडियो या ऑडियो शामिल है, जिसे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी या मशीन-लर्निंग प्रोसेस से बनाया गया है या उसमें बदलाव किया गया है।इस कॉन्टेंट में वास्तविक लोगों की इमेज शामिल हो सकती हैं और -एकदम असली जैसे लगने वाले सीन दिखाए जा सकते हैं या किसी खास आर्टिस्टिक स्टाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे पेंटिंग, कार्टून या एनीमे।

बहुत ज़्यादा एडिट किया गया कॉन्टेंट वह कॉन्टेंट है जो लोगों को कुछ ऐसा करते हुए दिखाता है जो उन्होंने नहीं किया, कुछ ऐसा कहते हुए जो उन्होंने नहीं कहा या उनके रूप-रंग को इस तरह से बदला जाता है जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।इसमें कुछ खास फ़ेस फिल्टर लगाना या किसी व्यक्ति का एनीमेशन शामिल है।

गुमराह करने वाला AIGC या एडिट किया गया मीडिया ऑडियो या विज़ुअल कॉन्टेंट होता है जिसे एडिट किया गया है, जिसमें अलग-अलग क्लिप्स को एक साथ जोड़कर, कॉम्पोज़िशन, सीक्वेंस या समय को इस तरह से बदलना शामिल है जिससे कॉन्टेंट का मतलब बदल जाता है और दर्शकों को वास्तविक घटना से जुड़ी सच्चाई से गुमराह किया जा सकता है।

असली लगने वाले सीन या लोग ऐसे कॉन्टेंट हैं जो इमेज, वीडियो या ऑडियो का इस्तेमाल करते हैं, जो किसी को यह विश्वास करने के लिए प्रेरित करेगा कि दिखाया गया व्यक्ति वास्तविक है या घटना वास्तविक दुनिया में हुई है, जैसे कि कोई सीन जो किसी फ़ोटो या वीडियो के स्टाइल या क्वालिटी में दिखाया गया है।

मिलता-जुलता का मतलब है किसी व्यक्ति को स्पष्ट रूप से एक जैसा दिखाना।इसमें ऑडियो और विज़ुअल तरीके से दिखाना शामिल है। इसमें उनका चेहरा, शरीर या उनकी खास दिखावट, हावभाव या व्यवहार दिखाया जा सकता है।

सार्वजनिक हस्तियां वयस्क (18 वर्ष और अधिक) होती हैं जिनकी सार्वजनिक भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जैसे कोई सरकारी अधिकारी, राजनेता, व्यापारिक नेता या सेलिब्रिटी।हम 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों की पहचान सार्वजनिक हस्तियों के रूप में नहीं करते हैं।

निजी हस्तियां 18 वर्ष से कम उम्र के सभी लोग हैं, और वयस्क (18 वर्ष और उससे अधिक उम्र) जो सार्वजनिक हस्तियां नहीं हैं।

ज़रूरी प्रकटीकरण (AIGC लेबल या स्पष्ट कैप्शन, वॉटरमार्क या स्टिकर का उपयोग करना)

  • ऐसा कॉन्टेंट जो पूरी तरह से AI द्वारा जनरेट किया जाता है या जिसमें ज़रूरी बदलाव किए जाते हैं और इसमें असल दिखने वाले दृश्य या लोग शामिल होते हैं
  • अगर इसमें ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो कॉन्टेंट के मुख्य अर्थ को नहीं बदलते हैं, तो प्रकटीकरण की ज़रूरत नहीं होती है, जैसे कि मामूली रीटचिंग, बैकग्राउंड की वस्तुओं को बदलना या TikTok प्रभाव या फ़िल्टर का उपयोग करना

अनुमति नहीं है

  • 18 साल से कम उम्र के असली दिखने वाले लोग
  • किसी वयस्क निजी व्यक्ति से समानता, अगर हमें पता चलता है कि इसका उपयोग बिना अनुमति के किया गया था
  • भ्रामक AIGC या बदला गया मीडिया, जो गलत तरीके से ये दिखाता है:
    • कॉन्टेंट को ऐसे बनाया गया है कि लगता है कि यह आधिकारिक स्रोत से आया है, जैसे कि एक प्रतिष्ठित समाचार संगठन
    • कोई संकटपूर्ण घटना, जैसे कोई संघर्ष या प्राकृतिक आपदा
    • ऐसी सार्वजनिक हस्ती, जो:
      • जिसका अपमान किया गया है या जिसे परेशान किया जा रहा है, या जो आपराधिक या असामाजिक व्यवहार कर रही हो
      • राजनीतिक मुद्दे, कमर्शियल उत्पाद या सार्वजनिक महत्व के मुद्दे (जैसे चुनाव) पर पक्ष लेना
      • किसी व्यक्ति या समूह द्वारा राजनीतिक रूप से समर्थन या निंदा किया जाना

अनुमति है

  • कुछ शैक्षिक जगहों पर मृत व्यक्ति से समानता, जैसे कि संग्रहालय प्रदर्शनी में प्रथम विश्व युद्ध के सेवानिवृत्त सैनिक
  • कुछ कलात्मक या विनोदी जगहों पर सार्वजनिक हस्ती से समानता, जैसे कि कोई सेलिब्रिटी लोकप्रिय TikTok डांस कर रहा हो या राजनेता के बारे में कोई स्पूफ़

नकली सहभागिता

हमारे प्लेटफ़ॉर्म की अखंडता के लिए प्रामाणिक सहभागिता सबसे ज़रूरी है और इसके आधार पर ही हम आपको ऐसे कॉन्टेंट का सुझाव देते हैं, जो आपको दिलचस्प लग सकता है।हम ऐसी सेवाओं के ट्रेड या या मार्केटिंग की अनुमति नहीं देते हैं, जिनमें आर्टिफ़िशियल तरीके से सहभागिता को बढ़ाने की कोशिश की जाती है और TikTok के सुझाव देने के सिस्टम को धोखा दिया जाता है।अगर हमें ऐसे अकाउंट या कॉन्टेंट के बारे में पता चलता है जिनमें गैरकानूनी तरीके से मीट्रिक बढ़ाए जाते हैं, तो हम संबंधित नक़ली फ़ॉलोअर्स या लाइक्स को हटा देंगे।

कॉन्टेंट FYF के तहत अयोग्य है अगर वह उपहार, फ़ॉलोअर्स, पसंद, विचार या अन्य सहभागिता मेट्रिक्स बढ़ाने के लिए दूसरों को बरगलाने या हेरफेर करने का प्रयास करता है।

अधिक जानकारी

अनुमति नहीं है

  • ऐसी सेवाओं के ट्रेडया मार्केटिंग को आसान बनाना, जो आर्टिफ़िशियल तरीके से सहभागिता को बढ़ाती हैं, जैसे फ़ॉलोअर्स या लाइक्स बेचना
  • TikTok पर आर्टिफ़िशियल तरीके से सहभागिता को बढ़ाने के निर्देश देना

FYF के तहत अयोग्य है

  • ऐसे कॉन्टेंट, जिसमें उपहार या सहभागिता से जुड़े मीट्रिक को बढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को बरगलाया या बहकाया जाता है, जैसे "लाइक के लिए लाइक" का वादा या कॉन्टेंट के साथ सहभागिता करने के लिए अन्य झूठे प्रलोभन

मूल कॉन्टेंट नहीं है

TikTok को रचनात्मकता ही महान बनाती है, इसलिए आपको केवल अपना काम ही पोस्ट करना चाहिए।हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते हैं, जिसमें किसी और के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन किया गया हो।अगर हमें उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में पता चलता है, तो हम इसे हटा देंगे।हमारी बौद्धिक संपदा (IP) से जुड़ी नीतियों के बारे में और जानें।

अगर कॉन्टेंट मूल रूप से नहीं बनाया गया है या किसी और के कॉन्टेंट में बदलाव करके बनाया गया है, जिसमें कोई नए या रचनात्मक बदलाव नहीं हैं, तो कॉन्टेंट FYF के तहत अयोग्य होता है।

अगर आपको लगता है कि आपको IP से जुड़े उल्लंघन के बारे में पता चला है, तो आप कॉपीराइट रिपोर्ट या ट्रेडमार्क रिपोर्ट फ़ाइल कर सकते हैं।

अधिक जानकारी

बौद्धिक संपदा का मतलब आपके द्वारा बनाई गई किसी चीज़ के स्वामित्व से है, जिसमें कॉपीराइट और ट्रेडमार्क शामिल हैं।

कॉपीराइट, संगीत और वीडियो सहित, लेखक के मूल कार्यों से संबंधित कानूनी अधिकार होते हैं।कॉपीराइट किसी विचार के मूल अभिव्यक्ति की रक्षा करते हैं (जैसे कि वीडियो या संगीत को व्यक्त करने या बनाने का ख़ास तरीका) लेकिन अंतर्निहित विचारों और तथ्यों की रक्षा नहीं करते हैं।

ट्रेडमार्क, शब्द, प्रतीक, स्लोगन, डिज़ाइन या इनके संयोजन होते हैं, जो किसी उत्पाद या सेवा के स्रोत की पहचान करते हैं और इसे अन्य उत्पादों या सेवाओं से अलग करते हैं।

अनुमति नहीं है

  • ऐसा कॉन्टेंट, जिसमें किसी और के कॉपीराइट, ट्रेडमार्क या अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन हुआ हो

FYF के तहत अयोग्य है

  • ऐसा कॉन्टेंट जो मूल नहीं है या किसी और के कॉन्टेंट से बनाया गया है, जिसे किसी नए या रचनात्मक बदलाव के बिना इंपोर्ट या अपलोड किया गया हो, जैसे किसी और के वाटरमार्क या ऊपर से लगाए गए लोगो वाले कॉन्टेंट
  • कम गुणवत्ता वाले कॉन्टेंट, जैसे कि बहुत छोटे क्लिप या ख़ास रूप से-GIF आधारित वीडियो

स्पैम और भ्रामक व्यवहार

ऑनलाइन एक विश्वसनीय समुदाय बनाने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपके अकाउंट्स पर व्यवहार और पहचान, प्रामाणिक और सत्य हों।हम अकाउंट से जुड़े ऐसे व्यवहार की अनुमति नहीं देते हैं, जो स्पैम हो सकता है या हमारे समुदाय को गुमराह कर सकता है। इसमें प्रभावित करने से जुड़े गुप्त काम करना, कुछ कॉन्टेंट की पहुंच को बढ़ाने के लिए सहभागित से जुड़े सिग्नल से छेड़छाड़ करना, और स्पैम या नक़ली अकाउंट चलाना।पैरोडी या फ़ैन्स-आधारित अकाउंट्स की अनुमति है, जब तक कि अकाउंट्स के नाम में यह बात स्पष्ट रूप से बताई गई हो (ध्यान दें कि यह @username से अलग है)।

आप प्रामाणिक रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए अलग-अलग चैनल बनाने के लिए कई अकाउंट्स सेट अप कर सकते हैं, लेकिन भ्रामक उद्देश्यों के लिए नहीं।हम प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर करने के उद्देश्य से अकाउंट्स का उपयोग करने की अनुमति नहीं देते हैं। इसमें थोक में अकाउंट्स को पंजीकृत या संचालित करने के लिए ऑटोमेशन का उपयोग करना, ज़्यादा मात्रा में कमर्शियल कॉन्टेंट को वितरित करना, आर्टिफ़िशियल तरीके से सहभागिता सिग्नल को बढ़ाना और हमारे दिशा-निर्देशों का छल से अनुपलान करना शामिल हैं।

अगर आपके किसी भी अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, या किसी सुविधा का उपयोग करने से रोका गया है, तो आपको प्रतिबंध या रोक से बचने के लिए नया अकाउंट सेट नहीं करना चाहिए या किसी अन्य मौजूदा अकाउंट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

अगर हम मानते हैं कि आप अकाउंट से जुड़े इनमें से किसी भी भ्रामक व्यवहार में लगे हुए हैं, तो हम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा देंगे, और उपयोग किए जा रहे किसी भी वैकल्पिक अकाउंट्स या बनाए गए नए अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।

अधिक जानकारी

प्रभावित करने से जुड़े गुप्त काम, (CIO) साथ मिलकर, गैरकानूनी तरीके से किए गए व्यवहार होते हैं, जहां अकाउंट्स के नेटवर्क, लोगों या हमारे सिस्टम को भ्रमित करने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं और सार्वजनिक चर्चा पर बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं।इसमें चुनाव के परिणामों को कमजोर करने, सशस्त्र संघर्ष के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने या सामाजिक मुद्दों की सार्वजनिक चर्चा को आकार देने के प्रयास शामिल हो सकते हैं।इन प्रभावित करने से जुड़े गुप्त कामों के बारे में और जानें।

ज़रूरी प्रकटीकरण (अकाउंट के नाम में)

  • पैरोडी या फ़ैन्स-आधारित अकाउंट्स के बारे में अकाउंट के नाम में स्पष्ट रूप से बताना होगा (ध्यान दें कि यह @username से अलग है)।

अनुमति नहीं है

  • स्पैम, जिसमें ये शामिल हैं
    • किसी एक इकाई द्वारा या ऑटोमेशन के माध्यम से नियंत्रित अकाउंट्स के बड़े नेटवर्क का संचालन करना
    • स्पैम की उच्च मात्रा का थोक वितरण
    • ख़ासतौर से वित्तीय उद्देश्यों के लिए, कुछ कॉन्टेंट की पहुंच को बढ़ाने, या फ़ॉलोअर्स को खरीदने या बेचने के लिए सहभागिता सिग्नल के साथ हेरफेर करना
  • नक़ल करना, जिसमें ये शामिल हैं:
    • ऐसे अकाउंट जो दूसरे असल व्यक्ति या इकाई होना दिखाता हैं, जो अकाउंट के नाम में यह बात नहीं बताते हैं कि वो फ़ैन या पैरोडी अकाउंट हैं, जैसे इस बात को उजागर किए बिना ही किसी के नाम, व्यक्तिगत जानकारी, कॉन्टेंट या छवि का इस्तेमाल करना
    • ऐसे व्यक्ति या इकाई को दिखाना जो मौजूद ही न हो (झूठा व्यक्तित्व), जिसका स्पष्ट उद्देश्य प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य लोगों को भ्रमित करना है
  • प्रभावित करने से जुड़े गुप्त काम, जिनमें ये शामिल हैं:
    • जाली अकाउंट्स के नेटवर्क का पंजीकरण और संचालन
    • कुछ नेरेटिव या ट्रेंड्स का आर्टिफ़िशियल तरीके से प्रचार करने के लिए कॉन्टेंट या सहभागिता गतिविधि में साथ काम करना
    • ऐसे तरीकों का उपयोग करके सुझाव देने से जुड़े हमारे सिस्टम में हेरफेर करने की कोशिश करना, जिनसे अकाउंट्स के वास्तविक स्थान को पता लगाना मुश्किल हो जाता है
  • छल करना, जिसमें ये शामिल हैं:
    • अकाउंट पर लगे प्रतिबंध से बचने की कोशिश करना, जैसे कई अकाउंट्स पर कॉन्टेंट से जुड़े उल्लंघनों को फैलाना
    • इस उद्देश्य से वैकल्पिक अकाउंट (नया या मौजूदा अकाउंट) का उपयोग करना:
      • ऐसा व्यवहार जारी रखना, जिसके कारण पहले किसी दूसरे अकाउंट पर प्रतिबंध लगा था या रोक लगी थी
      • किसी अकाउंट पर गंभीर उल्लंघन के चलते प्रतिबंध लगने के बाद भी TikTok पर पहुंच बनाए रखना
      • किसी अकाउंट पर लगी रोक से बचकर निकलना, जिसमें किसी अन्य अकाउंट पर रोक लगी सुविधाओं तक पहुंच के लिए वैकल्पिक अकाउंट का उपयोग करना शामिल है, जैसे कि LIVE का अस्थायी निलंबन
  • हैक किया गया कॉन्टेंट वितरण, जब:
    • नुकसान का जोखिम बहुत ज़्यादा है, और
    • कॉन्टेंट को गोपनीय माना गया है, और
    • कॉन्टेंट का अधिग्रहण अनाधिकृत था, और
    • वितरण के दौरान उचित कानूनी चैनलों या ज़िम्मेदार पत्रकारिता से जुड़े तौर-तरीकों का पालन नहीं किया गया था