TikTok LogoTikTok Logo
अकाउंट और फ़ीचर

अकाउंट और फ़ीचर

17 अप्रैल, 2024 को जारी किया गया

17 मई, 2024 से प्रभावी

अकाउंट

अकाउंट बनाने के लिए आपकी आयु 13 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।कुछ क्षेत्रों में स्थानीय कानून के आधार पर अतिरिक्त आयु सीमाएं हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका में, एक अलग अंडर-13 TikTok अनुभव है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा होने के साथ-साथ जिसकी अलग से गोपनीयता नीति है, जिसमें काफ़ी सीमित अनुभव मिलता है।अगर हमें पता चलता है कि कोई व्यक्ति TikTok पर अकाउंट बनाने की न्यूनतम आयु से कम आयु का है, तो हम उस अकाउंट पर प्रतिबंध लगा देंगे।

हमारे नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट के खिलाफ़ प्रवर्तन की कार्रवाई हो सकती है।अगर कोई अकाउंट या अकाउंट होल्डर इन मामलों में लिप्त पाया जाता है, तो हम उस पर रोक लगा देंगे:

  • कॉन्टेंट से जुड़ा कोई एक गंभीर उल्लंघन
  • कॉन्टेंट से जुड़े उल्लंघन बार-बार करना
  • हमारे दिशा-निर्देशों को लागू करने में बाधा डालना
  • ऐसे अकाउंट चलाना, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाली कोई गतिविधि कर रहे हों

इसमें ऐसी सभी गतिविधि आ जाती हैं, जिनका कोई ऐसा मुख्य उद्देश्य होता है, जिसे पूरा करने की अनुमित हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं है, जैसे कि नफ़रत भरी बातें, निषिद्ध वस्तुओं का व्यापार या मार्केटिंग, स्पैम भेजने या कोई ओर होने का दिखावा करने वाले अकाउंट (स्पैम और भ्रामक व्यवहार में धोखाधड़ी और समर्पित खातों के बारे में अधिक जानें)।हमारे नियमों के गंभीर उल्लंघन या धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने की स्थिति में, हम अपने प्लेटफ़ॉर्म पर अकाउंट होल्डर के किसी अन्य मौजूदा अकाउंट पर भी रोक लगा सकते हैं।

अगर हमें पता चलता है कि कोई अकाउंट होल्डर किसी हिंसक या घृणित काम में शामिल है या किसी युवा व्यक्ति के साथ उसने यौन अपराध किया है, तो हम उस अकाउंट पर भी रोक लगा देंगे।हम इन अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला लेते समय हिंसा, नफ़रत भरी बातें और बाल यौन शोषण या शोषण से जुड़ी प्लेटफ़ॉर्म से बाहर की गई गतिविधि पर भी ध्यान देते हैं।यदि मानव जीवन या गंभीर शारीरिक चोट के लिए कोई विशिष्ट, विश्वसनीय और आसन्न खतरा है तो हम कानून प्रवर्तन अधिकारियों को रिपोर्ट करते हैं।

अगर किसी अकाउंट से हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर बार-बार ऐसी पोस्ट की जाती है, जिसे प्रकाशित करने की अनुमति तो है, लेकिन शायद वह FYF के तहत योग्य न हो, तो इस अयोग्यता के चलते उस कॉन्टेंट को सर्च में ढूंढना भी मुश्किल हो सकता है।अकाउंट प्रवर्तन से जुड़े हमारे तरीके के बारे में और जानकारी पाएं।

समाचार और सरकार, राजनेता और राजनीतिक दल के अकाउंट

समाचार संस्थाएं, सरकारें, राजनेता और राजनीतिक दल सभी नागरिक प्रक्रियाओं और नागरिक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।जबकि हम उनके अकाउंट और किसी अन्य अकाउंट के बीच कोई भेदभाव नहीं करते और उल्लंघन करने पर उन्हें हटाते हैं, मानवाधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के अपने वादे के तहत अकाउंट लेवल पर हमारे प्रवर्तन का तरीका थोड़ा अलग होता है।इन जनहित अकाउंट्स को किसी भी गंभीर कॉन्टेंट के उल्लंघन, जैसे कि हिंसा की धमकी के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।कॉन्टेंट से जुड़े छोटे-मोटे उल्लंघन बार-बार किए जाने पर इनके अकाउंट के कॉन्टेंट को थोड़े समय के लिए FYF और इनके फ़ॉलोअर के फ़ीड में दिखाने से रोक दिया जाएगा।कुछ मामलों में, थोड़े समय के लिए इन्हें नए कॉन्टेंट पोस्ट करने से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।जनहित से जुड़े अकाउंट के मामले में हमारी ओर से अपनाए जाने वाले तरीके के बारे में और जानें

अधिक जानकारी

समाचार संस्थाओं में ऐसी संस्थाएं शामिल होती हैं, मुख्य रूप से जिनका काम लोगों को जानकारी देने या उन्हें शिक्षित करने के लिए समाचार कॉन्टेंट प्रकाशित करना होता है।समाचार संस्था के तौर पर अकाउंट खोलने के योग्य बनने के लिए, उस संस्था के पास कानूनी लाइसेंस होना चाहिए, वह अंतरसरकारी संगठन, नियामक या प्रतिष्ठित प्रेस संगठन द्वारा प्रमाणित और मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

सरकारों और राजनेताओं में संघीय या राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारी और उम्मीदवार, राज्य/प्रांतीय/क्षेत्रीय/स्थानीय सरकारी संस्थाएं, कैबिनेट मंत्री और आधिकारिक प्रवक्ता शामिल हैं।इस बारे में और जानकारी पाएं कि किसे सरकार, राजनेता और राजनीतिक पार्टी का अकाउंट माना जाता है।

गंभीर उल्लंघनों में शामिल हैं:

  • हिंसा भड़काना, लोगों को उकसाना या धमकाना
  • बाल यौन शोषण से जुड़ी कॉन्टेंट (CSAM) दिखाना या उसका व्यापार करना
  • युवाओं से यौन संबंध बनाने के लिए आग्रह करना
  • बिना सहमति वाली यौन गतिविधियों को दिखाना या बढ़ावा देना, जैसे कि बलात्कार या छेड़छाड़
  • मानव तस्करी और उससे जुड़ी सेवाओं में योगदान या बढ़ावा देना
  • मानव तस्करी से जुड़े काम में लोगों को लगाना या उसमें योगदान देना
  • असली दुनिया से जुड़ी यातनाएं दिखाना

TikTok LIVE

TikTok LIVE से आप कॉन्टेंट बना सकते हैं, ऑडियंस से इंटरैक्ट कर सकते हैं और रियल-टाइम में अपना समुदाय तैयार कर सकते हैं।LIVE पर सुरक्षित अनुभव देने के लिए, हम युवाओं को इस सुविधा का उपयोग करने से प्रतिबंधित करते हैं।लाइव जाने और लाइव सेशन के दौरान किसी क्रिएटर को उपहार भेजने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए

हमारे नियमों का उल्लंघन करने पर जारी LIVE सेशन को बंद कर दिया जाएगा, और उसकी वजह से LIVE या LIVE के फ़ीचर्स या अकाउंट का उपयोग करने पर थोड़े समय के लिए प्रतिबंध लग सकते हैं।LIVE के मॉनेटाइज़ेशन से जुड़े कुछ फ़ीचर्स पाने के लिए अकाउंट को प्रवेश से जुड़े प्रासंगिक मापदंडों को पूरा करना होगा।

अगर किसी LIVE में FYF के हिसाब से योग्य कॉन्टेंट शेयर नहीं किया जाता है या उस LIVE का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लेटफ़ॉर्म से बाहर पहुंचाना हो, तो उस LIVE की कॉन्टेंट FYF पर नहीं दिखाई जाएगी।अगर किसी LIVE सेशन में ऐसा कॉन्टेंट शेयर किया जाता है जो युवाओं को दिखाए जाने के हिसाब से सही नहीं है, तो उस सेशन को (18 वर्ष और उससे ज़्यादा आयु के लोगों के लिए) देखने पर रोक लगा दी जाएगी।अगर किसी LIVE में बार-बार FYF के हिसाब से अयोग्य कॉन्टेंट शेयर किया जाता है, तो हम उससे जुड़े अकाउंट होल्डर पर थोड़े समय के लिए प्रतिबंध लगा देते हैं, जिसमें उनके LIVE सेशन की विजिबिलिटी कम करना या LIVE से जुड़े कुछ फ़ीचर्स का उपयोग करने पर रोक लगाना शामिल होता है।

कई गेस्ट वाले LIVE में जो भी कॉन्टेंट शेयर किया जाता है, उसकी पूरी जवाबदारी उसके होस्ट अकाउंट की होती है।होस्ट द्वारा गेस्ट को ऐसा कॉन्टेंट शेयर करने की सुविधा नहीं देनी चाहिए जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता हो या हमारे FYF मानकों को पूरा नहीं करता हो।अगर गेस्ट उल्लंघनकारी कॉन्टेंट स्ट्रीम करते हैं, तो इससे मल्टी-LIVE सेशन बंद हो जाएगा, और होस्ट या गेस्ट के लिए अस्थायी LIVE एक्सेस पर प्रतिबंध लग सकता है।अगर कोई गेस्ट ऐसा कॉन्टेंट स्ट्रीम करता है, जो FYF पर दिखाए जाने के योग्य नहीं है, तो उस LIVE को FYF के लिए अयोग्य कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी

अनुमति नहीं है

  • ऐसा LIVE कॉन्टेंट, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है, जिसमें कई गेस्ट वाले LIVE में गेस्ट द्वारा शेयर किया गया कॉन्टेंट शामिल है
  • 18 वर्ष से कम आयु के अकाउंट होल्डर की LIVE कॉन्टेंट
  • 18 वर्ष से कम आयु के अकाउंट होल्डर की ओर से भेजे गए LIVE गिफ़्ट

FYF के तहत अयोग्य है

  • लोगों को ऑफ़-प्लेटफ़ॉर्म लोकेशन पर पहुंचाने के मुख्य उद्देश्य के साथ LIVE कॉन्टेंट दिखाना
  • LIVE कॉन्टेंट, जो FYF के तहत अयोग्य है, जिसमें कई गेस्ट वाले LIVE में गेस्ट द्वारा शेयर की गई कॉन्टेंट शामिल है

सर्च

सर्च टूल का उपयोग करना प्लेटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट खोजने का एक समृद्ध और सहायक तरीका हो सकता है।जब आप कुछ सर्च करते हैं, तब हमारी कोशिश रहती है कि आपको सर्च से जुड़े प्रासंगिक परिणाम दें।हम ऐसी सर्च पर रोक लगाते हैं, जिनमें हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाले कीवर्ड या वाक्यांशों को सर्च किया जाता है। ऐसा कॉन्टेंट, जिसे प्लेटफ़ॉर्म पर रखने की अनुमति तो है, लेकिन सुझाव के तौर पर दिखाने से जुड़ी हमारी शर्तों को पूरा नहीं करता है, उन्हें सर्च के परिणाम में प्रमुखता से नहीं दिखाया जा सकता है।

हम ऐसे खोज सुझाव प्रदान करते हैं जो आपके लिए प्रासंगिक हों।आपको खोज के ये सुझाव पूरे प्लेटफ़ॉर्म पर मिल सकते हैं जैसे, सर्च टूल में स्वतः पूर्ण विकल्प में मिलने वाले सुझाव, 'आपको ये चीज़ें भी पसंद आ सकती हैं, अनुभाग के कॉन्टेंट में और FYF में कॉन्टेंट देखते समय दिखने वाले सुझाव।


बाहरी लिंक

लिंक, अक्सर प्रोफ़ाइल, बायो या कॉन्टेंट में शेयर की जाती हैं, ताकि आप अतिरिक्त कॉन्टेंट से या अन्य साइट से कनेक्ट हो सकें।कुछ लिंक मददगार या जानकारी देने वाली हो सकती हैं, लेकिन कुछ लिंक में ऐसा हानिकारक कॉन्टेंट हो सकता है, जिसकी हमारे प्लेटफ़ॉर्म में अनुमति नहीं होती है।हम ऐसे लिंक को पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते हैं, जिसमें लोगों को हमारे नियमों का उल्लंघन करने के लिए कहा जाता है। हमारे नियमों का उल्लंघन करने पर लिंक को हटा दिया जाएगा, दूसरा लिंक फिर से अपलोड करने पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, या अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।अगर कोई लिंक ऐसे कॉन्टेंट से जुड़ा होता है, जो हमारे नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन करता है, तो हम अकाउंट पर प्रतिबंध भी लगा सकते हैं।


कमेंट और डायरेक्ट मैसेज

TikTok पर कमेंट और डायरेक्ट मैसेज से आपको वीडियो से या दूसरे लोगों से इंटरैक्ट करने में मदद मिलती है, साथ ही प्लेटफ़ॉर्म का इंटीग्रल इंटरैक्टिव अनुभव भी मिलता है।डायरेक्ट मैसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए, एडवांस्ड मैसेजिंग सुविधाओं, जैसे कुछ क्षेत्रों में ग्रुप मैसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।

हमारे नियमों का उल्लंघन करने से विज़िबिलिटी को प्रतिबंधित किया जा सकता है या कमेंट निकाले जा सकते हैं, या फिर डायरेक्ट मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और अगर गंभीर रूप से उल्लंघन होता है, तो अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।


मॉनेटाइज़ेशन

हम ऐसे टूल उपलब्ध कराते हैं, जो क्रिएटर को उनके कॉन्टेंट को मॉनेटाइज़ करने देते हैं और इससे उनके बिज़नेस को अपने एंटरप्राइज़ को संचालित करने और आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।मॉनेटाइज़ेशन की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 साल और उससे अधिक होनी चाहिए।

हमारी मॉनेटाइज़ेशन की सुविधाओं के लिए योग्य होने के लिए यह ज़रूरी है कि सभी अकाउंट, प्रासंगिक एंट्री से संबंधित मानदंड को पूरा करें।मॉनेटाइज़ेशन की कुछ सुविधाओं जैसे, LIVE गिफ़्टिंग का इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ अतिरिक्त स्टैंडर्ड हो सकते हैं।हमारे नियमों का उल्लंघन करने से मॉनेटाइज़ेशन की सुविधाओं पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है और बार-बार उल्लंघन होने से अकाउंट पर हमेशा के लिए भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।जो कॉन्टेंट FYF के तहत अयोग्य होता है, उसके लिए मॉनेटाइज़ेशन की सुविधाओं को प्रतिबंधित किया जा सकता है।

TikTok के सभी व्यावसायिक कॉन्टेंट के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जानी चाहिए और वह मॉनेटाइज्ड फ़ीचर पॉलिसी, जैसे ब्रांडेड कॉन्टेंट पॉलिसी, TikTok की एड्स क्रिएटिव पॉलिसी, इंडस्ट्री एंट्री पॉलिसी और TikTok शॉप पॉलिसी के अनुसार होना चाहिए।अगर हमें किसी ऐसे मार्केटिंग कॉन्टेंट के बारे में पता चलता है, जिसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, तो हम कॉन्टेंट प्रकटीकरण सेटिंग लगा सकते हैं।कमर्शियल कॉन्टेंट में अपने खुद के ब्रांड, प्रोडक्ट का प्रचार करना या किसी महत्वपूर्ण चीज़ को क्रिएटर के बीच, किसी थर्ड पार्टी और क्रिएटर के बीच (जैसे ब्रांडेड कॉन्टेंट को), क्रिएटर और बिज़नेस के बीच (जैसे ई-कॉमर्स को) या क्रिएटर और TikTok के बीच (जैसे क्रिएटर फ़ंड को) एक्सचेंज करना।